Edited By meena, Updated: 07 May, 2024 06:13 PM
![morena bsp candidate ramesh garg made allegations of fake voting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_18_13_219922872o1111-ll.jpg)
मुरैना लोकसभा क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग का बड़ा आरोप लगाया है...
मुरैना (रोहित शर्मा): मुरैना लोकसभा क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग का बड़ा आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उन्हें कोतवाली में सुबह 7 बजे से बिना किसी आरोप के नजरबंद किया गया। वह न अपना मतदान कर सकें और न अपनी टीम का काम देख पाए। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस और पुलिस कंट्रोल रूम से सभी प्रत्याशी रवाना हुए। सुबह 7 बजे से कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी को नजर बंद किया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_12_461071080e5.jpg)
कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी को छोड़ने के एक घंटे बाद बीएसपी प्रत्याशी रमेश गर्ग को छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने कंट्रोल रूम का घेराव किया जिसके बाद रमेश गर्ग को छोड़ा गया। रमेश गर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे यहां बिठाल दिया गया, मेरे पास फोन आ रहे हैं कि फर्जी वोटिंग हो रही है। हाथी का बटन दबा रहे हैं लेकिन कमल के फूल की पर्ची निकल रही है।
रमेश गर्ग ने कहा कि वे मामले में जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे छोटे दामाद सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं वह यहां आए हुए हैं। मैं यहां से नोटिस दे कर जाऊंगा और इस केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगा। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि मुझे यहां बिठा कर मेरी टीम इधर हो जाएगी। तो इनको जो करना होगा वह पोलिंग पर करेंगे और वही हो रहा है।