गंदी नीयत से आधी रात को कमरे में घुसा, चिल्लाने लगी तो गला दबाकर की हत्या...24 घंटे में पकड़ा गया मासूम का हत्यारा

Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2025 01:04 PM

the killer of an innocent in balod was caught within 24 hours

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौण्डी थाना अतंर्गत ग्राम नर्राटोला में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया...

बालोद (देवेंद्र साहू) : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौण्डी थाना अतंर्गत ग्राम नर्राटोला में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण में मृतिका धनेश्वरी यादव की हत्या का पर्दाफाश कर मामले में संलिप्त आरोपी आगेश्वर साहू को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, आरोपी मृतिका पर बुरी नजर रखता था। घटना के दिन मृतिका के पिता संतराम यादव द्वारा अपने घर पर अपने साला व अन्य रिश्तेदारों का रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा था, जिसमें मदद के लिए संतराम ने संदेही आगेश्वर साहू को फोन कर घर बुलाया गया था। आगेश्वर साहू की मोटर साइकिल से संतराम व साला हलधर यादव डौण्डी खाना बनाने का सामान लेने गये थे। जहां तीनों ने चिकन दुकान से चिकन खरीदने के बाद शराब दुकान से शराब खरीदकर तीनों ने शराब पी। वहीं बची हुई शराब घर ले आए। रात को सबने खाना खाया और शराब पी। भोजन के बाद संतराम के मेहमान ग्राम चिखली के लिये निकल गये। आगेश्वर साहू जिसने अत्यधिक मात्रा में शराब पी थी मृतिका के घर कुछ देर तक आग तापने के बहाने रूका हुआ था, इसी बीच वह मृतिका को घूर घूर देख रहा था।

PunjabKesari

मृतिका की मां पिंगला बाई को आगेश्वर कुमार साहू की बुरी नियत पर संदेह होने से उसे घर जाने के लिए कहा गया। फिर भी वह कुछ देर और रूकने के बाद अपने घर चला गया। लेकिन रात करीब 12 से 1 बजे के बीच वह फिर से चुपके से अपने घर से निकला और मृतिका के घर के पीछे बाड़ी का पर्दा से लांघकर घर में घुस गया। घर में आते ही उसने मृतिका के माता-पिता व बड़े भाई खिलेश्वर के कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर लगा दी। इसके बाद मृतिका के कमरे में घुस गया और उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा जिसका मृतिका ने विरोध किया और चिल्लाकर माता पिता व भाई को बुलाने की धमकी दी। इस पर पकड़े जाने के डर से आरोपी ने मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद घर से निकलने के पहले घर के बाहर का मेन लाइट बंद की ताकि कोई उसे देख न सके व दबे पांव वहां से भागकर अपने घर चला गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!