इंदौर हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर: आगे पिता ने डेढ़ साल के मृत मासूम को उठाया पीछे चली मां की अर्थी...बच्चे का आखिरी वीडियो भी आया सामने

Edited By meena, Updated: 31 Mar, 2023 07:11 PM

most painful picture of indore accident

इंदौर में रामनवमी के दिन शहर में इतिहास का अब तक का सबसे भयानक हादसा हुआ था जिसमें बेलेश्वर महादेव मंदिर में हवन के दौरान

इंदौर(सचिन बहरानी) : इंदौर में रामनवमी के दिन शहर में इतिहास का अब तक का सबसे भयानक हादसा हुआ था जिसमें बेलेश्वर महादेव मंदिर में हवन के दौरान आहुतियां डाली जा रही थी और उसी क्षण बावड़ी की छत धंस गई इस पर खड़े 53 लोग भी उसी में समा गए जिनमें एक था डेढ़ साल का हितांश खानचंदानी भी शामिल था।

आखिरी वीडियो...जो आपको रुला देगा...

PunjabKesari

हितांश अपने मां पापा के साथ उस मंदिर में आया था और हादसे के कुछ समय पहले ही शिवलिंग पर अपने पिता के साथ जल चढ़ाया था। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर उसके पिता ने अपलोड किया था। उसे क्या पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो है। हादसे में हितांश और उसकी मां की मौत हो गई।

PunjabKesari

जैसे ही रात 1:30 बजे हितांश को आर्मी के जवानों ने कुएं से निकाला और जैसे ही आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने उसके शव को एंबुलेंस में पहुंचाया वैसे ही उसका पिता उससे लिपट कर रोने लगा। इससे भी दर्दनाक तस्वीर यह रही कि बेटे और मां की अर्थियां भी एक साथ निकली। उसके बाद आज मां और बेटे की एक साथ दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।

PunjabKesari

पिता अपने मृत बेटे को गोद में लेकर आगे आगे चला और पीछे पीछे उसकी मां की अर्थी आ रही थी। उस बेटे को इतना भी अंदाजा नहीं था कि वह जो शिवलिंग पर जल अर्पित कर रहा है वह उसकी जिंदगी का आखरी चल होगा पंजाब केसरी इंदौर में हुए इस हादसे के शिकार सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!