Edited By Vikas Tiwari, Updated: 08 Sep, 2023 08:38 PM
मध्यप्रदेश में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। चुरहट से AAP ने अनेंद्र गोविंद मिश्र को टिकट दिया है, तो वहीं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष IS मौर्य को...
भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की पहली लिस्ट में 10 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। आपको बता दें की विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक प्रदेश में केवल AAP औऱ BJP ने ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार, महाराजपुर से राम जी पटेल, सेवढ़ा से संजय दुबे, हुजूर से डॉ. रवि कांत द्विवेदी, पेटलावद से कोमल दामोर, मुरैना से रमेश उपाध्याय, दिमनी सीट से सुरेंद्र सिंह तोमर, सिरमौर सीट से सरिता पाण्डेय, सिरौंज से आईएस मौर्य और चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्रा को उम्मीदवार चुना गया है।