Edited By meena, Updated: 17 Aug, 2024 08:16 PM
इंदौर नारकोटिक्स विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है...
इंदौर (सचिन बहरानी ) : इंदौर नारकोटिक्स विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारकोटिक्स टीम ने खरगोन जिले के कसरवाद के कब्रिस्तान से 10 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद की है। मामला कुछ दिन पुराने केस से जुड़ा है। दरअसल, पुलिस ने कुछ दिन पहले नारकोटिक्स विभाग ने दो ड्रग तस्कर सलीम और शाहरुख को गिरफ्तार किया था जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उन्हें बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग जम्मू का रहने वाला अब्दुल्ला जो कि ट्रक ड्राइवर है वो सप्लाई करता था।
पूछताछ के बाद नारकोटिक्स विभाग ने अब्दुल्ला की तलाश शुरू की तो पता चला कि अब्दुल्ला भठिण्डा की जेल में एनडीपीएस के मामले में बंद है। उसके बाद इंदौर नारकोटिक्स विभाग आरोपी अब्दुल्ला को प्रोटेक्शन वारंट पर इंदौर लेकर आई उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जम्मू से वो बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग लेकर अलग राज्यों में सप्लाई करता है।
आरोपी अब्दुल्ला ट्रक ड्राइवर है और जम्मू से महाराष्ट्र जाते समय 30 लाख की एमडी ड्रग शाहरुख और सलीम को बेची थी और बाकि ड्रग उसने खरगोन के कसरावद में कब्रिस्तान में पत्थरों के नीचे छुपा दी थी।
नाटकोटिक की टीम उसे कसरावद लेकर पहुंची। जहां टीम ने कब्रिस्तान में पत्थरों के नीचे से 10 लाख रूपए कीमत की एमडी ड्रग बरामद की है। फिलहाल अभी टीम आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है कि उसने कहां-कहां एमडी ड्रग सप्लाई की है।