Mumbai Airport Chaos: मुंबई एयरपोर्ट पर घंटों फंसे कॉमेडियन एहसान कुरैशी, फ्लाइट डिले पर वायरल हुई पोस्ट

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 Dec, 2025 05:37 PM

मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले और अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग से देशभर में पहचान बनाने वाले कॉमेडियन एहसान कुरैशी इस बार खुद ऐसी स्थिति में फंस गए, जिसमें हंसी तो दूर, यात्रियों के चेहरों पर निराशा साफ दिखी।

सिवनी (अब्दुल काबिज खान): मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले और अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग से देशभर में पहचान बनाने वाले कॉमेडियन एहसान कुरैशी इस बार खुद ऐसी स्थिति में फंस गए, जिसमें हंसी तो दूर, यात्रियों के चेहरों पर निराशा साफ दिखी।

कुरैशी ने मुंबई एयरपोर्ट से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि सुबह 6:25 बजे की फ्लाइट थी, लेकिन उसे दोपहर 2 बजे तक टेकऑफ नहीं कराया गया। घंटों तक इंतज़ार के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं होने से उन्होंने एयरपोर्ट का वीडियो साझा कर लिखा कि ‘दोपहर 2 बजे की फ्लाइट टेक ऑफ कर रही हूँ, अब तक नहीं हुई… सुबह 6.25 की फ्लाइट थी… मुंबई एयरपोर्ट का अभी का हाल… उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाए। सभी लोग काफी परेशान हैं।’

 

 एहसान कुरैशी की पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैंस और यात्रियों ने कमेंट कर चिंता जताई, वहीं कुछ ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा कि ‘सर, आप तो माहौल हल्का कर ही देंगे, बस आपको माइक दे दो!’ मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट डिले की वजह से बड़ी संख्या में यात्री परेशानी झेल रहे हैं। लंबे इंतज़ार और अनिश्चितता के बीच कुरैशी की पोस्ट ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि सार्वजनिक मुद्दों पर आवाज उठाने का उनका अंदाज़ भी बिल्कुल अलग है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!