ना 3 मासूमों का मोह रोक पाया, न जागी ममता, सब को ठोकर मार प्रेमी संग फरार हो गई कलयुगी मां

Edited By Desh sharma, Updated: 02 Nov, 2025 11:30 PM

neither could the love of three innocent people be stopped nor could maternal l

छतरपुर में बिजावर के ग्राम नयाताल से एक ऐसा मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय़ा है  जो काफी दुखाने वाला है।  यहां एक कलयुगी मां अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई।

छतरपुर( राजेश चौरसिया): छतरपुर में बिजावर के ग्राम नयाताल से एक ऐसा मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय़ा है  जो काफी दुखाने वाला है।  यहां एक कलयुगी मां अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। इस मां को न तो ममता का ध्यान आया और न ही परिवार का। सारीं सीमाओं को लांघकर को प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई।

पिता दुर्जन रैकवार ने 29 अक्टूबर को थाना बिजावर में जाकर पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी 26 अक्टूबर से घर नहीं लौटी है। रिश्तेदारों और गांव में हर जगह तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।

बाद में जानकारी मिली कि महिला किसी व्यक्ति के साथ दूसरे गांव में रह रही है। यह खबर सुनकर पिता अपने तीनों मासूम बच्चों को लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी डीएसपी हर्ष राठौर ने मामले की जांच कर कानूनी मदद का भरोसा दिया।

कानून भले ही किसी वयस्क महिला को अपनी इच्छा से रहने की आज़ादी देता हो, लेकिन एक मां का यूं अपने बच्चों को छोड़ जाना समाज के लिए गहरी पीड़ा और प्रश्न दोनों छोड़ जाता है। तीनों मासूम मां की ममता के बिना, बेबस आंखों से हर राह तक रहे हैं। लेकिन उस मां को उन मासूमों से कोई लेना देना नहीं है। प्रेम में अंधी इस मां को लिए ममता को कोई मोल नहीं रह गया है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!