दोस्त की हत्या कर जेल में काट दी आधी जिंदगी...गीता के ज्ञान से आया बदलाव, गणतंत्र दिवस पर भगवा पहनें आया बाहर

Edited By meena, Updated: 26 Jan, 2026 02:14 PM

nine prisoners were released from indore central jail on republic day

गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर की सेंट्रल जेल से 9 ऐसे कैदियों को उनके अच्छे आचरण को देखते हुए रिहा किया गया है। खास बात यह कि अपने माथे पर अपराधी का टैग लेकर जेल में सजा काट रहे...

इंदौर (सचिन बहरानी) : गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर की सेंट्रल जेल से 9 ऐसे कैदियों को उनके अच्छे आचरण को देखते हुए रिहा किया गया है। खास बात यह कि अपने माथे पर अपराधी का टैग लेकर जेल में सजा काट रहे इन कैदियों ने रिहाई के बाद नया रास्ता अपनाया है। अपराध का तमगा लेकर जेल पहुंचे इन कैदियों ने रिहाई के समय गीता के साथ वापसी की।

PunjabKesari

इंदौर की सेंट्रल जेल से आज सोमवार को 9 ऐसे कैदी रिहा हुए जिनके हाथ खून से रंगे हुए थे मगर इंदौर की सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने खून से सने हाथों में भागवत गीता थमा दी। इन कैदियों में एक अनोखा कैदी ऐसा भी छुटा है जिसने अपने ही दोस्त की हत्या कर अपने जीवन के 15 साल बीता दिए।

PunjabKesari

कैदी जब हत्या कर जेल में आया था तो उसका नाम शंकर था मगर अब जेल से बाहर जाने के बाद उसका नाम शंकर गिरी हो गया और भगवा चोला पहन कर हाथों में भागवत गीता लेकर जेल से अपने घर चल दिया। वही जेल से छुटने वाले कैदियों को अपनी गलती का पछतावा तो हो ही रहा है इसी के साथ जेल से बाहर जाकर अपना जीवन परिवार के साथ बिताना और काम धंधा कर दिनचर्या चलाना अब एक चुनौती बन गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!