खजुराहो एयरपोर्ट को कुर्क करने का नोटिस जारी,20 सालों से नहीं चुकाया 45 लाख टैक्स,नगर परिषद के फरमान से हड़कंप

Edited By Desh sharma, Updated: 01 Nov, 2025 08:09 PM

notice issued to attach khajuraho airport

मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले की खजुराहो नगरपरिषद से एक ऐसा आदेश दिया है जो शायद देश का पहला आदेश हो सकता है। नगरपरिषद के खुजराहो एयरपोर्ट को कुर्क करने का आदेश दिया है ।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): देश के ऐतिहासिक और चर्चित एयरपोर्ट के लिए हड़कंप मचाने वाला आदेश जारी हुआ है। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले की खजुराहो नगरपरिषद से एक ऐसा आदेश दिया है जो शायद देश का पहला आदेश हो सकता है। नगरपरिषद के खुजराहो एयरपोर्ट को कुर्क करने का आदेश दिया है । जिले के खजुराहो एयरपोर्ट अधिकारियों में उस समय हड़कम्प मच गया जब खजुराहो CMO ने एक पत्र जारी करके खजुराहो एयरपोर्ट को कुर्क करने की चेतावनी दे डाली है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक खजुराहो एयरपोर्ट द्वारा खजुराहो नगरपरिषद को पिछले 20 सालों से टैक्स नहीं दिया गया। जिसको लेकर CMO ने खजुराहो एयरपोर्ट को पैसे जमा करने के लिए पत्र भेजा है, अगर समय सीमा में पैसे जमा नही किये तो खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की कर वसूली की जाएगी और इस काम के लिए CMO ने पुलिस विभाग और जिला प्रशासन से अतिरिक्त्त बल की मांग भी की है।

PunjabKesari

दरअसल छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट का एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। एक ओर जहां लंबे संघर्ष के बाद छह दिन पहले ही विमान सेवाएं बहाल हुई हैं... तो वहीं इस बीच संपत्ति कर जमा नहीं करने पर नगर परिषद के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एयरपोर्ट कुर्क करने के लिए फोर्स मांगा है। वहीं इस मामले में एसडीएम खजुराहो ने भी कुर्की की कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर पिछले  20 साल का 45 लाख संपत्ति कर बकाया है जो चुकाया नहीं गया। इसको लेकर नगर परिषद के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने विमानतल के निदेशक एवं विशेष कार्याधिकारी को नोटिस जारी करते हुए चल संपत्ति को कुर्क का नोटिस जारी किया है।

सीएमओ ने पूर्व में निदेशक विमानतल को 15 दिन के अंदर संपत्ति कर जमा करने के लिए पत्र जारी किया था लेकिन कोई जबाब नहीं मिला तो नोटिस की अवधि खत्म होने के बाद अब सीएमओ ने एसडीएम समेत पुलिस बल को एक सप्ताह के अंदर कुर्की की कार्रवाई करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र लिखा है।

राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त टीम एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट की संपत्ति की कुर्की कर विक्रय करेगी।  एयरपोर्ट की संपत्ति को कुर्क कर उसके विक्रय से टैक्स की बकाया राशि को जमा कराया जायेगा।

क्या बोले CMO बसंत चतुर्वेदी

खजुराहो नगरपरिषद के सीए‌मओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164(3) के तहत एयरपोर्ट प्रबंधन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई प्रस्तावित की है। 6 अक्टूबर  को जारी कुर्की के नोटिस की तामीली के बाद भी एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है

SDM का आया य़े बयान

मामले में राजनगर SDM प्रशांत अग्रवाल ने बताया संपत्ति कर की वसूली के लिए कुर्की के नोटिस की अवधि खत्म हो गई है। एयरपोर्ट पर 45 लाख बकाया है, इसके बाद भी एयरपोर्ट प्रबंधन ने टैक्स की राशि को जमा नहीं की है, ऐसे में एक सप्ताह के अंदर संयुक्त टीम एयरपोर्ट की संपति की कुर्की की कार्रवाई करेगी।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!