मध्यप्रदेश में कारगर साबित हुई प्लाज्मा थेरेपी, 3 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

Edited By meena, Updated: 07 May, 2020 01:23 PM

plasma therapy works in madhya pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी खबर है कि प्लाजमा थेरेपी से तीन मरीज स्वस्थ ठीक होकर घर लौटे हैं। दरअसल, कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के दो जिलों- इंदौर और भोपाल में मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी के जरिए इलाज किया गया था।...

इंदौरः मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी खबर है कि प्लाज्मा थेरेपी से तीन मरीज स्वस्थ ठीक होकर घर लौटे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के दो जिलों- इंदौर और भोपाल में मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज किया गया था। बुधवार को तीन मरीजों के ठीक होने के बाद अब इस थेरेपी को आगे भी जारी रखा जाएगा। बताया गया है कि पहले यह तीन संक्रमित मरीज सामान्य इलाज से ठीक नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में इनकी स्थिति नहीं सुधरने पर इन्हें ठीक हुए मरीजों का प्लाज्मा चढ़ाया गया। इसके बाद लगातार इनकी सेहत में सुधार होने लगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि कोरोना आपदा से जूझ रहे मध्य प्रदेश में सरकार ने शुरुआत में इंदौर के अरबिंदो अस्पताल को प्लाज्मा थेरपी की अनुमति दी थी। कोरोना से ठीक हुए 2 डॉक्टरों ने अरबिंदो अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया। जिसे अरबिंदो में ही भर्ती अनीश जैन, प्रियल जैन और कपिलदेव भल्ला को 26 अप्रैल को चढ़ाया गया। डॉक्टरों के बताया कि प्लाज्मा थैरेपी ने 4 दिन बाद ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। गंभीर संक्रमण की चपेट में आए तीनों मरीजों की सेहत में तेजी से सुधार होने लगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Punjab Kesari, BJP, Congress, Coronavirus, Lockdown, Plasma therapy, Corona patients

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 89 नए मामले आ चुके हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़कर 3138 पहुंच गए। इनमें से 1854 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 185 लोगों की संक्रमण से जान गई है। देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मध्य प्रदेश का 6वां नंबर है। प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर, भोपाल और उज्जैन में कोरोना का संक्रमण देखने को मिल रहा है। पहले नंबर पर पहुंचे इंदौर में अब तक 1681 मामले सामने आ चुके हैं और 81 की जान जा चुकी है। वहीं भोपाल में भी 605 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 20 लोगों की जान जा चुकी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!