Edited By meena, Updated: 16 Jul, 2024 08:05 PM
इंदौर में मंगलवार को दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर पंजाब नेशनल बैंक में लूट हो गई...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में मंगलवार को दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर पंजाब नेशनल बैंक में लूट हो गई। घटना शाम करीब 4.30 बजे की है। यहां एक नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसता है और फायरिंग करके रुपए लेकर फरार हो जाता है। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिक्का स्कूल के सामने पंजाब नेशनल बैंक का है। जहां एक बदमाश बैंक के अंदर घुसा और बैंक के काउंटर पर पहले फायरिंग की और वहां पहुंचकर लाखों रुपए उठाकर बैग में भरे और बाहर निकल कर बाइक से फरार हो गया। बैंक लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की है।
वहीं एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है कि यह गार्ड भी हो सकता है और लाइसेंसी बंदूक से उसने फायर किया होगा। पूरे मामले की जांच पड़ताल में जारी है।