Edited By meena, Updated: 06 Feb, 2025 07:08 PM
यह महत्वपूर्ण जानकारी गुरुवार को लोकसभा में रिचार्ज मंहगे होने के सवाल का जवाब देते सिंधिया की ओर से दी गई है।
गुना (मिस्बाह नूर) : केंद्रीय उड्ड्यन मंत्री ज्यतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि मोबाइल टैरिफ कंट्रोल करने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है और इसी का नतीजा है कि साल 2014 के मुकाबले आज मोबाइल टैरिफ की कीमतों में करीब 94% की गिरावट आई है। यह महत्वपूर्ण जानकारी गुरुवार को राज्य सभा में रिचार्ज मंहगे होने के सवाल का जवाब देते सिंधिया की ओर से दी गई है।
सिंधिया ने कहा कि तब करीब 90 करोड़ मोबाइल फोन सब्सक्राइबर्स थे, जिनकी गिनती बढ़कर आज 116 करोड़ पहुंच गई है। इंटरनेट यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। साल 2014 में 25 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे और आज ये संख्या बढ़कर 97.44 करोड़ हो गई है।'
सिंधिया ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि देश में डेटा लागत में कमी आई है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक साल 2014 में ब्रॉडबैंड डेटा 270 रुपए प्रति जीबी था, जो अब तक 9 रुपए 70 प्रति जीबी रह गया है, जिससे भारत दुनिया में सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने वाला देश बन गया है।
सिंधिया का कहना है कि मोबाइल टैरिफ कंट्रोल करने के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है और इसी का नतीजा है कि साल 2014 के मुकाबले आज मोबाइल टैरिफ की कीमतों में करीब 94% की गिरावट आई है। इतना ही नहीं उन्होंने मोबाइल सब्सक्राइबर्स का भी डेटा पेश किया है।