Edited By meena, Updated: 20 Jan, 2025 07:59 PM
देश का सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : देश का सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ स्टूडेंट थार की छत पर बैठ कर जा रहे हैं और उसी दौरान चलती जीप से धड़ाम से नीचे गिर गए। हालांकि इस दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन इस वायरल वीडियो को लेकर लोग कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
पूरा मामला इंदौर का है। बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास की फेयरवेल पार्टी थी। कुछ स्टूडेंट्स हुड़दंग करते हुए थार की छत पर बैठे फेयरवेल पार्टी करके लौट रहे थे। उसी दौरान एक गड्ढा आ गया जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं। उनके पीछे भी कई गाड़ियां चल रही है। इस तरीक़े के करतब करना जान से खिलवाड़ करने जैसा है वह तो ग़नीमत रही कि कोई भी स्टूडेंट उस जीप के नीचे नहीं आया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है।