Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2025 05:38 PM
बच्चा जब भूखा मर रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिला रहा है। लेकिन करोड़ों रुपए खर्च कर ये लोग डुबकी मार रहे हैं। टीवी में जब तक अच्छा नहीं दिखता है, तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं...
इंदौर: महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भाजपा नेताओं के डुबकी लगाने वाले नेताओं पर कहा ये लोग जाकर हजारों रुपए खर्च करके कंपटीशन पर डुबकियां मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं। आरएसएस प्रमुख पर कहा कि वे कहते हैं कि ‘हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढो' लेकिन वे लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या, आपके पेट को खाना मिलता क्या। उन्होंने कहा कि मैं किसी की आस्था पर ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं। किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं। बच्चा जब भूखा मर रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिला रहा है। लेकिन करोड़ों रुपए खर्च कर ये लोग डुबकी मार रहे हैं। टीवी में जब तक अच्छा नहीं दिखता है, तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में डॉ अंबेडकर का स्मरण किया और कहा कि उन्होंने अकेले सारे देश में अछूत लोगों को, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनके हक दिलाने की पूरी कोशिश की थी। जब एक व्यक्ति अकेले ये कर सकता है तो आप सभी मिलकर क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर सभी अंबेडकर जैसे बन गए, तो केंद्र में भाजपा की सरकार हिल जाएगी और उनका अता पता भी नहीं लगेगा। इसके लिए ही राहुल गांधी लड़ रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरड़े ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि मोदी-शाह हमें गाली देते हैं। आजादी की लड़ाई में इन्होंने कुछ नहीं किया। इन लोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट हो जाओ। खड़गे ने कहा कि आपके बच्चों को घोड़ी पर नहीं चढ़ने देते हैं। धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण और लूट किसी समाज में होगी तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।