Edited By meena, Updated: 05 May, 2022 01:44 PM

देशभर में हिजाब, लाउडस्पीकर और हनुमान चालिसा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसका असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। जहां हिजाब के बाद अब नमाज पढ़ने पर हंगामा हो गया। आरोप है कि एक शख्स मंदिर और हिंदुओं के घरों के बाहर नमाज पढ़ रहा था...
रायपुर: देशभर में हिजाब, लाउडस्पीकर और हनुमान चालिसा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसका असर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। जहां हिजाब के बाद अब नमाज पढ़ने पर हंगामा हो गया। आरोप है कि एक शख्स मंदिर और हिंदुओं के घरों के बाहर नमाज पढ़ रहा था जिसका लोगों ने विरोध किया और बवाल हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को शख्स को हिरासत में लेना पड़ा।
मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। जहां असलम नामक व्यक्ति मंदिर और हिंदुओं के घरों और दुकानों के बाहर जाकर नमाज पढ़ रहा था। प्रार्थी प्रीतम सिंह ठाकुर द्वारा गुढ़ियारी थाने में की गई शिकायत के मुताबिक असलम खान 3 दिन से मंदिर और घरों में जाकर नमाज पढ़ रहा था। इतना ही नहीं विरोध पर असलम ने उसके घर में घुसकर बच्चों को धमकाया भी है। असलम खान की लगातार ऐसी हरकतों से परेशान होकर आज लोगों ने गुढ़ियारी पुलिस से शिकायत की।