बिजली चोरी की सूचना देने वालों को कंपनी ने दिए 15.5 लाख रुपए, आप भी घर बैठे पा सकते हैं इनाम

Edited By meena, Updated: 06 Nov, 2025 05:22 PM

the company paid 15 5 lakh to those who reported electricity theft

राज्य के स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनी मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने 100 दिनों में बिजली चोरी और दूसरी...

जबलपुर : राज्य के स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनी मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने 100 दिनों में बिजली चोरी और दूसरी गड़बड़ियों की सूचना देने वाले नागरिकों को इनाम के रूप में 15.5 लाख रुपये से अधिक की राशि दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी पंकज स्वामी के मुताबिक, कंपनी द्वारा अपना ऐप ‘वी-मित्र' पेश करने के बाद, इसके जरिए 30,000 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 17,200 शिकायतों की पुष्टि की गई और 3,850 मामलों में गड़बड़ियां पाई गईं।

अधिकारी ने बताया कि बिजली चोरी या गड़बड़ियों के 3,150 सत्यापित मामलों में लोगों के बैंक खातों में सीधे 15.5 लाख रुपये से ज़्यादा की इनाम राशि जमा की गई, जिसके लिए किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को ऐप शुरू किया गया और इसके 100 दिन पूरे हो गए हैं। स्वामी ने बताया कि इस दौरान, कंपनी ने दोषियों के खिलाफ 4.64 करोड़ रुपये के बिल जारी किए और उनसे 23 लाख रुपये की वसूली की। जिन इलाकों में गड़बड़ियां पाई गईं, वहां बिजली विभाग के कर्मचारियों पर भी जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कर्मचारियों पर 3.25 लाख रुपये का अंतरिम जुर्माना लगाया गया और 91 मामलों में 26,000 रुपये वसूल किए गए हैं।'' उन्होंने आगे बताया कि ऐप के जरिए नए कनेक्शन और लोड बढ़ाने के 3,100 मामले भी दर्ज किए गए हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!