किसान का बेटा विदेश जाकर मिक्स मार्शल आर्ट में दिखाएगा हुनर, World Championships के लिए लगातार 5वीं बार चयन

Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 01:13 PM

the farmer s son will go abroad and show his skills in mixed martial arts

वैसे तो हरियाणा और पंजाब प्रांत को एथलीटों का गढ़ माना जाता है लेकिन यदि मौका मिले जो बुंदेलखंड अंचल के...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : वैसे तो हरियाणा और पंजाब प्रांत को एथलीटों का गढ़ माना जाता है लेकिन यदि मौका मिले जो बुंदेलखंड अंचल के युवा भी इस फील्ड में कमाल कर सकते हैं। ऐसे ही एक एथलीट हैं छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले मृत्युंजय देव बुंदेला, जिनका लगातार पांचवीं बार मिक्स मार्शल आर्ट की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।

PunjabKesari

जिले के पहाड़गांव निवासी मृत्युंजय देव बुंदेला मिक्स मार्शल आर्ट में पारंगत हैं। हाल ही में मृत्युंजय ने गोवा में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट की नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है और अब वे ग्रीस देश में आयोजित होने जा रही मिक्स मार्शल आर्ट की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे। मृत्युंजय ने बताया कि 10 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद वे मिक्स मार्शल आर्ट में पारंगत हुए और इसके बाद 2021 में सर्बिया, 2022 में स्पेन, 2023 में उजबेगिस्तान तथा आबूधाबी और 2024 में पोलैंड में हुई मिक्स मार्शल आर्ट की वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा बनकर गोल्ड और सिल्वर मैडिल जीते। इस वर्ष मिक्स मार्शल आर्ट की वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रीस में होना है, जिसके लिए लगातार पांचवीं बार उनका चयन हुआ है।

आपको बता दें कि मृत्युंजय छतरपुर शहर के सागर रोड पर एक छोटी सी जिम चलाते हैं, जबकि उनके पिता रामपाल सिंह बुंदेला अपने गांव में खेती करते हैं। मृत्युंजय बताते हैं कि जिम में ट्रेनिंग देकर कमाए गए पैसों से ही वे मिक्स मार्शल आर्ट की तैयारी करते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!