Edited By meena, Updated: 08 Sep, 2022 01:45 PM
सोशल मीडिया में रील्स बनाने का नशा लोगों के सिर पर किस हद तक चढ़ा हुआ है कि लोग यह तक नहीं देखते कि हम कहां और किस जगह रील्स शूट कर रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिला अस्पताल का है। जहां नवविवाहित महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसकी खासी...
छतरपुर(राजेश चौरसिया): सोशल मीडिया में रील्स बनाने का नशा लोगों के सिर पर किस हद तक चढ़ा हुआ है कि लोग यह तक नहीं देखते कि हम कहां और किस जगह रील्स शूट कर रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिला अस्पताल का है। जहां नवविवाहित महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसकी खासी चर्चा हो रही है। हाथों में निडिल लगी होने के बाबजूद वह बीमार रहते हुए भी फिल्मी गानों पर डांस कर रही है।
वायरल वीडियो में एक युवती फिल्मी गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है उसने अपना यह वीडियो जिला अस्पताल की बिल्डिंग में शूट किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, महिला के हाथ में इंजेक्शन की निडिल लगी हुई है।

वह जिला अस्पताल में भर्ती है। यह युवती 4 सितंबर को उसे बीमारी से कुछ राहत मिली तो उसने आनंद के पलों को शेयर करने के लिए अस्पताल के अंदर ही फिल्मी गानों पर वीडियो शूट किये और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिये।