Edited By Vikas Tiwari, Updated: 25 Sep, 2025 03:59 PM

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आशुतोष बंसल ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, कि उसकी पत्नी संध्या को उसकी ही बहन मानसी ने भगाकर ले गई। आशुतोष ने पुलिस को व्हाट्सएप चैट भी सौंपी, जिसमें पत्नी और बहन की बातचीत...
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आशुतोष बंसल ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, कि उसकी पत्नी संध्या को उसकी ही बहन मानसी ने भगाकर ले गई। आशुतोष ने पुलिस को व्हाट्सएप चैट भी सौंपी, जिसमें पत्नी और बहन की बातचीत सामने आई। इसके मुताबिक, दोनों ने एक साथ रहने की योजना बनाई थी। संध्या 22 अगस्त से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला, जबकि उसकी बहन मानसी घर लौट आई है। आशुतोष ने जबलपुर और मैहर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है।

आशुतोष और संध्या की सात साल पहले लव मैरिज हुई थी और उनका एक 5 साल का बेटा भी है। शुरुआत में वे अमरपाटन में रहते थे, लेकिन बाद में पढ़ाई और काम के सिलसिले में जबलपुर में किराए के मकान में रहने लगे। आशुतोष ने बताया कि पहले भी संध्या 13 अगस्त को अचानक घर छोड़कर चली गई थी। उसने CCTV फुटेज देखा तो संध्या रांझी की ओर जाती दिखाई दी। आशुतोष ने संध्या को रेलवे स्टेशन पर पाया, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रही थी। वह केवल अमरपाटन लौटने की बात कह रही थी। 22 अगस्त को अचानक संध्या फिर गायब हो गई, जिसके बाद आशुतोष परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाने पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पत्नी की तलाश में जुटी है।