प्रेमी के साथ पकड़ी महिला, तो बाल काटे, चप्पलों की माला पहनाई और कंधे पर पति को बिठाकर निकाला जुलूस(video)

Edited By meena, Updated: 04 Jul, 2022 05:25 PM

woman caught with lover then got talibani punishment

मध्य प्रदेश के देवास में एक शादीशुदा महिला को प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद तालिबानी सजा सुनाई गई। पहले महिला के जमकर पिटाई की गई और बाल काटे गए फिर उसका जूतों की माना पहनाकर पूरे गांव के सामने अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घूमाना पड़ा।

देवास(एहतेशाम कुरैशी): मध्य प्रदेश के देवास में एक शादीशुदा महिला को प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद तालिबानी सजा सुनाई गई। पहले महिला के जमकर पिटाई की गई और बाल काटे गए फिर उसका जूतों की माना पहनाकर पूरे गांव के सामने अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घूमाना पड़ा। दिल दहला देने वाली यह घटना देवास जिले के पुंजापुरा के बोरपड़ाव की है। जहां घर से भागी महिला अपने प्रेमी के घर में पकड़ी गई। इसके बाद तो जैसे उसकी शामत ही आ गई। सारा गांव महिला के खिलाफ खड़ा हो गया। उसे इस कृत्य की ऐसी सजा दी गई कि वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी। गांव में जमा भीड़ में से कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट की, चप्पलों का हार भी पहनाया।



PunjabKesari

खुद पति ने भी सबके सामने पत्नी को पीटा। पिटाई के दौरान महिला जमीन पर भी गिरी, लेकिन मदद के बदले लोग हंसते रहे। इस दौरान कई लोग उसके सिर के बाल काटने की बात भी करते रहे। बाल खींचकर महिला को पीटने पर भी किसी का दिल नहीं पसीजा, बल्कि गांव के लोग तमाशा देखते रहे। एक बुजुर्ग ने मारने वालों को रोका भी लेकिन किसी ने उनकी सुनी ही नहीं।

PunjabKesari

ये शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि महिला के तीन बच्चे हैं। गांव के एक व्यक्ति से उसका प्रेम प्रसंग था। 24 जून की रात को महिला घर से चली गई थी। पति ने आसपास ढूंढा तो वह नहीं मिली। उदयनगर थाने में गुमशुमदगी दर्ज करवाई गई। पता चला कि महिला गांव में ही प्रेमी के घर रह रही थी। पति व स्वजन ने प्रेमी के घर की तलाशी ली तो वह महिला पेटी में छुपकर बैठी थी।

PunjabKesari

इसके बाद महिला को बाहर निकालकर लाया गया और पूरे समाज के सामने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। गांव के लोग जमा हुए और महिला के पति को महिला के कंधे पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला गया। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर 1 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर  9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद महिला को उसके मायके भेज दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!