इंदौर की विधानसभा 4 में अवैध टिन शेड के 5 लाख, बीओ को 2 लाख दिए उसका वीडियो दो नहीं तो चलेगा मामा का बुलडोजर

Edited By meena, Updated: 09 Nov, 2022 07:10 PM

5 lakhs of illegal tin shed in indore s vidhan sabha 4

मध्य प्रदेश मैं चुनाव नजदीक है पार्टी और संगठन भोपाल में बैठकर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की बगावत न झेलना पड़े और पार्टी को नुकसान ना हो साथ ही खाली पड़े पदों को भरने की कवायद चल रही है।

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश मैं चुनाव नजदीक है पार्टी और संगठन भोपाल में बैठकर नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की बगावत न झेलना पड़े और पार्टी को नुकसान ना हो साथ ही खाली पड़े पदों को भरने की कवायद चल रही है। इसी बीच इंदौर में विधानसभा चार में क्षेत्र की विधायक और उसके पुत्र और उसके क्षेत्र के पार्षद द्वारा भाजपा से 30 साल से जुड़ी कार्यकर्ता और वर्तमान में  महिला मोर्चा की कार्यालय मंत्री ओर राजबीर से उसके टीन शेड के निर्माण के एवज में 5 लाख रु और भवन अधिकारी को 2 लाख  दिए साथ ही पूर्व पार्षद को डेढ़ लाख दिए यह वीडियो दो नहीं दिया तो चलेगा मामा का बुलडोजर...

अब आपको पूरी कहानी बताते हैं दरसल इंदौर के विधानसभा चार के वार्ड क्रमांक 65 में महिला मोर्चा की भाजपा कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी का निवास है जो वह 1st फ्लोर पर है उसके ठीक नीचे बिल्डिंग में एक फ्लैट है जिसमे फ्लैट मालिक राजवीर सिंह की खुद की पार्किंग है और पार्किंग पर लोहे की चद्दर लगा कर राजवीर ने अपनी माँ के लिए एक कपड़े की दुकान खुली हर जी  साइड एमओएस में अति है जिसकी इंदौर नगर के अनुसार कंपाउंडिंग भी की जा सकती है ,उसके ठीक ऊपर भाजपा कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी ने अपनी सुरक्षा के लिए जाली लगा कर टिन को चद्दर लगा कर पैक कर दिया गया है ,सरिता बहरानी विजयवर्गीय परिवार से जुड़ी हुई है...

PunjabKesari

यहां से शुरू हुई विधायक मालिनी गौड़ विधयाक की टिकट के दावेदार विधायक पुत्र एकलव्य सिंह गौड़  और क्षेत्रीय पार्षद कमलेश कालरा की मनमानी... 

राजवीर का खातीवाला टैंक क्षेत्र में 139 एम खातीवाला टैंक में 1 बच्चों का प्ले जोन बनाया उसके वहां बाहर चादरों से निर्मित एलिवेशन बनाया गया था जिसको लेकर पहला नोटिस वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कालरा द्वारा 19.08.2022 को भेजा गया जिसमें कहा गया की 3 दिन के अंदर टिन का अवैध निर्माण है उसे हटा लिया जाए ओर नहीं तो निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी,उसके ठीक कुछ समय बाद 27.09.2022 को राजवीर कि दूसरी प्रोपर्टी पर नोटिस भेजा जाता है वह है 160 एम खातीवाला टैंक जिसके ठीक ऊपर भाजपा महिला मोर्चा कार्यालय मंत्री का निवास है ओर कहा जाता है 3 दिन के अंदर जवाब दो नही तो इसे तोड़ दिया जाएगा...यह सब नोटिस राजबीर सिंह और अन्य के नाम से भेजे गए

PunjabKesari

ऐसे शुरु होता है 5 लाख रुपये साथ ही बीओ(भवन अधिकारी) को 2 लाख दिए ओर पूर्व पार्षद को 1.5 लाख दिए इस कह कर वीडियो दो और सरिता बहरानी का ऊपर का टीन शेड हटाओ 

नोटिस जारी होने के बाद पार्षद कमलेश कालरा आता है और राजवीर को बोलता है कि मुझे ऊपर से कहा गया है (विधायक पुत्र एकलव्य सिंह गोड के यहां से) की 5 लाख रुपये दो साथ मे 2 वीडियो बना कर दो एक बीओ (भवन अधिकारी) के लिए की उसे आपने 2 लाख रुपये दिए है ओर पूर्व पार्षद को 1.5 लाख दिए उसका वीडियो बना कर दो ओर भाजपा महिला मोर्चा कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी का टीन शेड हटाना पड़ेगा तब ही रिमूवल की कार्यवाही रुकेगी,यह सब शर्ते राजवीर ने मानने से इनकार कर दिया 

PunjabKesari

उसके बाद शुरू हुआ दबाव का खेल ,विधायक ,विधायक पुत्र और पार्षद द्वारा भवन अधिकरी पर दबाव बना कर नोटिस पर नोटिस जारी करवाये गए... 

27 सितंबर 2022 को शाम को 8:00 बजे भवन अधिकारी द्वारा 139 एम खातीवाला टैंक का रिमूवल का नोटिस जारी किया जाता है और उसने कहा जाता है कि 28 सितंबर 2022 को सुबह को 8 बजेब रिमोट की कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद राजवीर और कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी पार्टी के बड़े नेताओं से मिलकर पूरे घटनाक्रम को अवगत कराते हैं जिसमें महापौर द्वारा राजवीर को प्ले जोन 7 दिन का समय दिया जाता है और वह एलिवेशन राजवीर द्वारा 7 दिन की समय अवधि में हटा दिया जाता है उसके ठीक दूसरे दिन 28 सितंबर को फिर राजवीर सिंह की दूसरी प्रॉपर्टी 160m खातीवाला टैंक जिसके ठीक ऊपर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी का निवास है उसका नोटिस दिया जाता है आपके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है इसका 3 दिन के अंदर जवाब दें राजवीर नगर निगम में इसका जवाब ही देता है 3 दिन में 30 सितंबर 2022 को उसके ठीक 3 दिन बाद 3 अक्टूबर को फिर एक नोटिस 160m खातीवाला टैंक का जारी होता है और कहा जाता है 3 दिन के अंदर इसे हटा लें नहीं तो रिमूवल की कार्रवाई की जाएगी...

भाजपा कार्यालय मंत्री द्वारा  विधयाक ,विधायक पुत्र और क्षेत्रीय पार्षद को डिमांड ओर हरकतों से परेशान हो कर पार्टी के बड़े वरिष्ट नेताओ को पूरा मामला संज्ञान में देती है 

नवरात्रि का समय चलता है और 5 अक्टूबर को रिमूवल की कार्रवाई का दिन तय होता है और इसी बीच कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली जाती है पूरे क्षेत्र में बाते फैल जाती है और दिवाली का त्यौहार खत्म होने के बाद 8 नवंबर गुरु नानक जयंती के दिन जिस दिन सब सरकारी ऑफिस बंद रहते हैं उस दिन नोटिस इशू होता है और उसमें कहा जाता है कि 9 नवंबर को सुबह 7:00 बजे रिमोट की कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद कार्यालय मंत्री ने अपनी समाज में वरिष्ठ जनों से बात की जहां से उसके कुछ समय बाद एक सोशल मीडिया पर मैसेज दौड़ा की विधायक और क्षेत्रीय पार्षद से परेशान ओर मानसिक रूप से प्रताड़ित कार्यालय मंत्री व 30 साल से भाजपा का काम करने वाली नेत्री के टीम के सेट पर कार्रवाई की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी उसी के बाद देर रात विधानसभा चार और वार्ड क्रमांक 65 के भाजपा के नेताओं ने देर रात मैसेज दौड़ाया और सरिता बहरानी पर लांछन लगाया कि उसने भवन मालिक राजबीर से पैसे लिए है और अवैध निर्माण करने का बोला है बड़े नेताओं से दबाव बनवा कर और भवन अधिकारी पर पैसे देकर और दबाव से यह सब कार्य किया है

क्या विधानसभा 4 के वार्ड 65 में बस राजबीर सिंह की प्रॉपर्टी बी अवैध बनी है जिसे सिर्फ पिछले 3 महीने में बार बार नोटिस दिए जा रहे है? 

अब आप समझिए अगर पार्षद और विधायक और विधायक पुत्र सही हैं सो विधानसभा चार के वार्ड क्रमांक 65 में ही पिछले 3 महीने में क्या सिर्फ यही दो प्रॉपर्टी है जिसमें अवैध निर्माण किया गया है जबकि इसमें टीम के लोहे की चद्दर का शेड लगाकर वह बनाया गया है अब भारतीय जनता पार्टी किस तरीके का साथ भाजपा महिला कार्यालय मंत्री सरिता बहरानी का साथ देती है यह देखना होगा

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!