Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Dec, 2025 07:53 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 19 साल की युवती के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 19 साल की युवती के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। भरोसे और रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस वारदात में युवती का दूर का रिश्तेदार ही हैवान बन गया। घटना पारस विहार कॉलोनी की है, जहां युवती घर पर अकेली थी। पीड़िता के मुताबिक, बिलौआ निवासी राजवीर कुशवाह, जो उसकी मां का दूर का रिश्तेदार है, सब्जी देने के बहाने घर पहुंचा था। सुबह उसकी मां काम पर जा चुकी थी और इसी अकेलेपन का फायदा उठाकर राजवीर वापस लौटा और अपने दोस्त सतीश कुशवाह को भी साथ ले आया।
दरवाजा खुलते ही दोनों घर में दाखिल हुए। तभी राजवीर ने कमरे की कुंडी लगाई और सतीश ने युवती को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना से दहली युवती ने तुरंत इसकी जानकारी मां और बहन को दी, जिसके बाद परिवार उसे थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
राजवीर और सतीश के खिलाफ गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह घटना न केवल मानवता को झकझोरती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल उठाती है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।