रायसेन में सराफा दुकान से चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवर, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jan, 2025 11:21 AM

a case of theft from a bullion shop came to light in raisen

रायसेन में सराफा दुकान से चोरी का मामला आया सामने

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के थाना सिलवानी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जादरी के प्रतापगढ़ में एक सराफा दुकान से चोर 5 लाख रुपए कीमत के चांदी के जेवर चुराने में सफल हो गए। सराफा व्यापारी रमेश सोनी ने इस चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। जैतहरी पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है। जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनी मोहल्ला देवरी निवासी सराफा व्यापारी रमेश सोनी की प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान है। राजेश राय के मार्केट में रमेश सोनी की सराफा दुकान है।

सराफा दुकान के दोनों तरफ के शटर के कुंदे गैस कटर से चोरों ने काटकर शटर ऊंचा कर के प्रवेश किया, उसके बाद अलमारी में रखे 5 लाख रुपए कीमत के जेवर चुरा कर भाग गए। सुबह जब शटर का ऊपरी हिस्सा खुला दिखा तो मार्केट के मालिक राजेश राय ने मोबाइल से दुकानदार रमेश सोनी को सूचना दी। दुकानदार रमेश सोनी ने दुकान में चोरी होने की सूचना जैतहरी पुलिस को दी। जैतहरी पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

PunjabKesariयह आभूषण हुए चोरी...

जैतहरी चौकी के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काफी दिन से यह चांदी के आभूषण की दुकान बंद थी। चोर गिरोह यहां से 6 जोड़ी चांदी की पायल,4 जोड़ फूल चूड़ी,3 नग चांदी की करधनी,1 चैन,5 नग नए पुराने जेवर, मंगलसूत्र और चांदी के अन्य जेवर सहित आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि सामग्री भी कर अपने साथ ले गए। सराफा व्यापारी रमेश कुमार सोनी ने बताया कि चोरी गए जेवरात की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!