Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Aug, 2024 12:54 PM
ग्वालियर जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां पर मंदिर में स्थापित शिवलिंग के साथ हैरान करने वाली हरकत की गई है, तीन महिलाओं ने ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आने वाले महलगांव में शिव मंदिर में शिवलिंग को ईंटों से चुनवा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ लिया है। जबकि एक महिला फरार है ईटों से चुनवाने के बाद महिलाओं ने रैलिंग में करंट भी लगवा दिया था और ताला लगा दिया।
जब सुबह लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो सभी लोग हैरान हो गए, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आपको बता दें राजीव आवास में रहने वाली तीन महिलाएं कृष्णा, विमला और सरिता ने शिवलिंग को ईटों से चुनवा दिया हंगामे के बाद तीनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया ह।
पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ लिया है, जबकि एक फरार है पकड़ी गई महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि शिवजी उनके सपने में आए थे और शिव जी ने पिंडी को बड़ा करना है इसलिए उसे ढंक दिया है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि महिलाओं का मानसिक संतुलन सही नहीं है।