Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 06:34 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक होनहार छात्रा की आत्महत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक होनहार छात्रा की आत्महत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। ग्वालियर किले से कूदकर जान देने वाली युवती की पहचान 27 वर्षीय शीतल श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वह जडेरुआ शंकर कॉलोनी की रहने वाली थी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर शीतल घर से निकली थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। कुछ ही घंटों बाद ग्वालियर किले से कूदने की सूचना ने परिजनों को सदमे में डाल दिया।
DRDO की नौकरी छोड़ी, IAS पर था फोकस
शीतल पढ़ाई में शुरू से मेधावी रही। उसका चयन पहले DRDO में हुआ था और उसने कुछ समय तक वहां काम भी किया, लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना लेकर उसने नौकरी छोड़ दी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई।
पिता की मौत के बाद बदली जिंदगी
परिजनों के मुताबिक शीतल के पिता का हाल ही में हार्ट अटैक से निधन हुआ था। इस घटना के बाद वह अंदर से पूरी तरह टूट गई थी। पहले से चल रही शादी की बातचीत भी पिता के जाने के बाद रुक गई, जिससे वह और ज्यादा मानसिक दबाव में आ गई।
घरेलू तनाव बना आखिरी वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन घर में किसी बात को लेकर मां-बेटी के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद शीतल बिना बताए घर से निकल गई। परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन देर शाम जो खबर आई, उसने सबको तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई खौफनाक तस्वीर
चश्मदीदों के अनुसार शीतल कुछ समय तक किले के आसपास टहलती रही और फिर अचानक करीब 300 मीटर गहरी खाई में छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।