Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2022 06:30 PM

खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के काफिले में शामिल पुलिस पायलेटिंग वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें वाहन एक अधेड़ से टकरा गया और इसके बाद पेड़ से जा टकराया। पुलिस वाहन के टकराने से उस व्यक्ति की मौत हो गई।
शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के काफिले में शामिल पुलिस पायलेटिंग वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें वाहन एक अधेड़ से टकरा गया और इसके बाद पेड़ से जा टकराया। पुलिस वाहन के टकराने से उस व्यक्ति की मौत हो गई।

यह दुर्घटना करैरा के काली पहाड़ी के पास की है। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन से टकराने वाले अधेड़ राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार राजवीर सहित महिला पुलिसकर्मी व अन्य एक घायल हो गए। करैरा के पास फोरलेन पर इस घटना से जाम लग गया जो 30 मिनट तक लगा रहा।
यशोधरा राजे सिंधिया झांसी से शिवपुरी आ रही थीं आते समय यह दुर्घटना घटी उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर ही रुककर 108 बुलवाई। मृतक की सुध ली और घायल पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल पहुंचाया। वे काफी देर तक घटना स्थल पर ही रुकी रहीं। बाद में एसपी राजेश चंदेल मौके पर पहुंचे।