Edited By meena, Updated: 12 May, 2025 12:54 PM

धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठार के पास एक सड़क हादसा हुआ है...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठार के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सिंगपुर के ग्रामीण पिकअप में सवार होकर ग्राम कोरगांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 18 लोग सवार थे। हादसे में दो महिलाओं सुकली बाई और रतनी बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही अन्य सभी घायलों को लोगों की मदद से नजदीकी कुरूद अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनको रायपुर रिफर किया गया है। वहीं इसकी जानकारी लगते ही कुरुद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।