Edited By meena, Updated: 23 Apr, 2025 08:22 PM

धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते लगभग 4 से 5 माह से लिविंग इन रिलेशन में रहने वाले आदिवासी समुदाय की...
शहडोल (कैलाश लालवानी) : धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते लगभग 4 से 5 माह से लिविंग इन रिलेशन में रहने वाले आदिवासी समुदाय की महिला ने अपने प्रेमी और साथी की गला घोंट कर हत्या कर दी, यही नहीं हत्या के बाद उसने कहीं भागने का प्रयास नहीं किया, बल्कि पड़ोसियों को बताने के बाद वह लाश के समीप घर की देहरी पर कई घंटे तक बैठी रही, सूचना के बाद धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं महिला को पूछताछ के लिए जब थाने लाया गया तो यह पूरी कहानी खुलकर सामने आई, महिला बीते कुछ महीनों से अपने पति को छोड़कर मृतक के साथ लिव इन पार्टनर के रूप में रह रही थी।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि मृतक सुरेश गोंड उम्र 32 साल की कुछ माह पहले आरोपी राधाबाई जिसके साथ वह लिविंग के रिलेशन में रह रहा था, दोनों के बीच फेसबुक से दोस्ती हुई थी, राधा बाई की शादी धनपुरी में ही एक युवक से कुछ साल पहले हुई थी, जिससे उसे एक पुत्र भी था, पति के द्वारा आए दिन शराब के नशे में मारपीट करने से परेशान हो चुकी राधा को सुरेश का जब सहारा मिला तो उसने अपने पति को छोड़कर अपने लगभग 5 साल के बच्चे के साथ सुरेश के यहां रहना शुरू कर दिया, शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी दौरान सुरेश भी शराब का आदि हो गया और आए दिन उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा।
राधाबाई सुरेश की इन हरकतों से काफी परेशान थी, शायद यही कारण था कि घटना की रात जब सुरेश शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा तो बचाव में उसने भी सुरेश के ऊपर संभवत हाथ उठा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, हालांकि अभी यह पुलिस की विवेचना का मामला है।
मृतक की पत्नी अपने 5 साल के बच्चे के साथ सुरेश के यहां कई महीनों से रह रही थी। पड़ोसियों के बयानों पर यकीन करें तो घटना की रात सुरेश शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा था और पहले की तरह गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। आपसी झड़प के दौरान सुरेश ने 5 साल के बच्चे के साथ भी मारपीट की, बाद में राधाबाई ने अपने बच्चे को पास में रहने वाले नानी के घर भेज दिया। इसके बाद भी दोनों के बीच झड़प होती रही। चिकित्सकों ने मौत के कारणों के संदर्भ में बताया कि सुरेश की मौत गला दबाने से हुई है। पुलिस को जांच के दौरान गले में कुछ निशान भी मिले हैं, फिलहाल पुलिस इस मामले में बीएनएस की धारा 103 व अन्य के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। इस मामले में मृतक की पत्नी को आरोपी के तौर पर देखा तो जा रहा है लेकिन अभी जब तक जांच स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक कुछ कहना मुश्किल है।