Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Dec, 2025 02:40 PM

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।
रीवा। (गोविंद सिंह): सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ट्रक के टायर में हवा भरते समय अचानक ऐसा जोरदार धमाका हुआ कि वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। धमाका इतना तेज था कि हवा भर रहे युवक शेराज खान करीब 50 फीट ऊपर उछलकर दूर जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी। टायर फटने के साथ ही तेज हवा और रबर के टुकड़ों के दबाव से शेराज खान हवा में उछल गया। नीचे गिरते ही उसका शरीर बुरी तरह चोटिल हो गया। हादसे में उसके हाथ-पैर टूट गए और सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धमाके का भयावह दृश्य और घायल युवक का हवा में उछलना साफ नजर आ रहा है। फुटेज में हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई देती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना तुरंत एम्बुलेंस को दी गई थी, लेकिन घंटों तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसकी वजह से घायल युवक को निजी वाहन से अस्पताल ले जाना पड़ा। समय पर उपचार नहीं मिलने पर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।
अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम लगातार शेराज खान का इलाज कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ट्रकों में हवा भरते समय सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं किए जाते और एम्बुलेंस सेवा जरूरत के समय देरी क्यों करती है। यह हादसा एक बार फिर साफ करता है कि सुरक्षा मानकों और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम में सुधार की सख्त जरूरत है।