Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Sep, 2025 07:21 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गुंडई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कार से हल्का सा टेम्पो टच होते ही युवती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने दिन दहाड़े कानून को हाथ में लेते हुए टेम्पो ड्राइवर को गाड़ी के अंदर घुसकर बेरहमी से पीटना...
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गुंडई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कार से हल्का सा टेम्पो टच होते ही युवती का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने दिन दहाड़े कानून को हाथ में लेते हुए टेम्पो ड्राइवर को गाड़ी के अंदर घुसकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
भीड़ के बीच थप्पड़ पर थप्पड़
घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के थाटीपुर चौराहे की बताई जा रही है। यात्री वाहन चला रहे ड्राइवर की गाड़ी हल्के से युवती की कार से टच हो गई, जिससे स्क्रैच आ गया। इसी बात पर युवती बेकाबू हो गई और टेम्पो में घुसकर ड्राइवर पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
पुलिस तक पहुंचा मामला
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद युवती खुद ड्राइवर को पकड़कर थाने ले गई और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कानून अपने हाथ में लेने वाली इस युवती पर कार्रवाई होगी या नहीं। फिलहाल घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था और महिला की गुंडई को लेकर चर्चा छेड़ दी है।