फिर हुआ खटलापुरा घाट पर हादसा, नाव पलटने से तीन लोग डूबे

Edited By Vikas kumar, Updated: 14 Sep, 2019 05:32 PM

accident khatlapur ghat happened three people drowned boat capsized

भोपाल नाव हादसे के घाव अभी भरे नही कि आज फिर खटलापुर खाट पर हादसा हो गया। घाट पर मछुवारों की नाव पलट गई। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ। साथी मछुवारों ने डूब रहे तीनों मछुवारों को रेस्क्यू कर बचा लिया है...

भोपाल: भोपाल नाव हादसे के घाव अभी भरे नही कि आज फिर खटलापुरा खाट पर हादसा हो गया। घाट पर मछुवारों की नाव पलट गई। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ। साथी मछुवारों ने डूब रहे तीनों मछुवारों को रेस्क्यू कर बचा लिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अखिल पटेल मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मछुआरे मछली पकड़ने वाले ठेकेदार के कर्मचारी थे, जो मछलियों को दाना डालने तालाब में उतरे थे। मछुवारे बिना लाइफ जैकेट के तालाब में उतरे थे। वहीं, मौके पर मौजूद नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोका नहीं। हालांकि घटना के वक्त उनके साथी मछुवारों ने उन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया। मौके पर पहुंचे एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि तीनों को उनके ही साथियों ने उन्हें बाहर निकाला। तीनों मछली ठेकेदार के आदमी हैं। ठेकेदार सहित अन्य लोगों को भी लाइफ जैकेट के साथ तालाब में नाव लेकर जाने की हिदायत दी है। घटना में किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!