सीहोर के नसरुल्लागंज क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक चाबुक, हटाए गए अवैध कब्जे

Edited By Jagdev Singh, Updated: 05 Dec, 2019 12:58 PM

admini whip encroachment nasrullaganj sehore illegal occupation removed

जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र के लाड़कुई में मेन रोड स्थित सीहोर नसरुल्लागंज मार्ग पर बनी दुकानों के टीनशेड लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। राजस्व विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए इसे जेसीबी से हटाया दिया। दुकानदारों की मनमानी पर एक बार फिर जेसीबी और कटर...

सीहोर (अमित शर्मा): जिले के नसरुल्लागंज क्षेत्र के लाड़कुई में मेन रोड स्थित सीहोर नसरुल्लागंज मार्ग पर बनी दुकानों के टीनशेड लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। राजस्व विभाग ने इस पर कार्रवाई करते हुए इसे जेसीबी से हटाया दिया। दुकानदारों की मनमानी पर एक बार फिर जेसीबी और कटर चले। कई बार निर्धारित जगह तक ही दुकान लगाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद दुकानदार जगह के बाहर तक दुकान लगाते थे ओर सड़क तक नाजायज कब्जा कर लेते थे।

PunjabKesari

वहीं कुछ ने सड़क किनारे जमीन पर पक्के फर्श बनाकर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिन पूर्व चेतावनी देने के बावजूद भी जब दुकानदारों की मनमानी जारी रही तो बुधवार दोपहर इस पर सख्त कार्रवाई की गई। वहीं प्रशासन का सख्त रूप देख दूसरे दुकानादारों ने ताबड़तोड़ अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। करीब 2-3 घंटे चली कार्रवाई के बाद बस स्टैंड का नजारा ही बदला गया। वहीं मौके पर राजस्व विभाग एवं इच्छावर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

PunjabKesari

लाड़कुई निवासी 70 वर्षीय कांग्रेस नेता कंचनसिंह ठाकुर कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें नसरुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया है। वहीं प्रशासन के अश्वासन के बाद कंचनसिंह ठाकुर ने अपना अनशन समाप्त किया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!