पांढुर्णा गोटमार मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट ,357 पुलिस जवान संभालेंगे मोर्चा..

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Sep, 2024 08:50 PM

administration completes preparations for pandhurna gotmar fair

गोटमार मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रहा है

पांढुर्णा। (पंकज मदान): गोटमार मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रहा है, रविवार दोपहर को पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं पांढुर्णा एसपी सुंदर सिंह कनेश अपने दलबल के साथ गोटमार स्थल का निरीक्षण करते नजर आए, जहां उन्होंने मेडिकल कैंपों का जायजा लिया और वहीं पुलिस कहां-कहां रहेगी उस जगह को चिन्हित किया, दूसरी तरफ इस वर्ष इस गोटमार मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,सिवनी, छिंदवाड़ा, एवं पांढुर्णा जिले का बल मौजूद रहेगा।

PunjabKesariजिस में एसपी एक एडिशनल एसपी 2 एसडीओपी 8 थाना प्रभारी 13 एसआई 31 एएसआई 56 सहित कुल 357 पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस वर्ष छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल एवं पांढुर्णा के 200 से अधिक डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी घायलों के लिए तैनात रहेंगे। जिसमें पांढुर्णा एवं सावरगांव की ओर 2-2 अस्थाई मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं।

PunjabKesariजिसमें हर कैंप में डॉक्टर सहित कुल 15 स्टाफ की टीम रहेगी जो कि घायलों का सतत इलाज करेगी। वहीं गंभीर घायल को सिविल अस्पताल पांढुर्णा ले जाया जाएगा जहां मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे, जरूरत पड़ने पर गंभीर घायल को हायर सेंटर नागपुर भी रेफर किया जाएगा इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!