Edited By Himansh sharma, Updated: 28 May, 2025 12:38 PM

मध्य प्रदेश के आगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है
आगर मालवा। (फहीम कुरैशी): मध्य प्रदेश के आगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, चोरी की 18 मोटरसाइकिल जब्त करने में आगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने करीब 14 लाख 40 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिलों को जप्त करने के साथ ही आगर के ही रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली में हुई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि आगर थाना प्रभारी शशि उपाध्याय के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा था। जिनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई जो आगर क्षेत्र से ही चुराई गईं थी।
सीएसपी कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने कानड़, नलखेड़ा व उज्जैन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। इन दोनों युवकों की निशानदेही पर कुल 18 मोटरसाइकिल जब्त की गई।
जब्त किए गए वाहनों की कुल कीमत 14,40 हजार है। सीएसपी कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। S.P विनोद कुमार सिंह ने टीम की सराहना करते हुए उसे पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।