Edited By Himansh sharma, Updated: 26 May, 2025 03:18 PM

आरोपी के कब्जे से 22 ग्राम "MD ड्रग्स" जब्त कर मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए रतलाम जिले के MD ड्रग्स तस्कर एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर 22.06 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "MD ड्रग्स जिसकी कीमत पांच लाख रुपए जब्त की है। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते भंडारी ब्रिज के नीचे MR 4 रोड़ इन्दौर में एक पुरुष और एक महिला संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख कर घबराने लगे थे।
जिनसे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम अमजद खान और अंजुम जावरा, रतलाम का होना बताया। पुलिस को आरोपी अमजद ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदि है।
MD ड्रग्स सस्ते दामों पर लाकर इंदौर शहर में सप्लाई करने का काम कर रहे थे। आरोपी के कब्जे से 22 ग्राम "MD ड्रग्स" जब्त कर मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।