Edited By Vikas Tiwari, Updated: 25 Oct, 2021 05:12 PM

आगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आगर मालवा (फहीम कुरेशी): आगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद उज्जैन रोड पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दो अन्य मोटर साइकिल भी चोरी करना कबूल किया है। आरोपी का नाम रागेश कंजर बताया जा रहा है जो कि महज 22 साल का है। पूछताछ में अभी और भी खुलासे होने की संभावना है।