Edited By meena, Updated: 12 May, 2023 04:18 PM

देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत डाबरी गांव के पास एक डंपर जोकि रास्ता रोके हुए निकलने वाले राहगीरों की परेशानी का सबब बना हुआ था
देवास (एहतेशाम कुरैशी): देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत डाबरी गांव के पास एक डंपर जोकि रास्ता रोके हुए निकलने वाले राहगीरों की परेशानी का सबब बना हुआ था। ऐसे में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का उस रास्ते से निकलना हुआ, तो स्थानीय लोगों ने इस समस्या से कृषि मंत्री को अवगत करवाया तो उन्होंने थाने के पूरे स्टाफ की क्लास लगा दी और पूरे के पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया।
देवास से गुजर रहे कृषि मंत्री को स्थानीय रहवासियों ने रोड़ पर खड़ा डंपर दिखाया। ग्रामीणों ने कहा कि इस वजह से आये दिन यहां एक्सिडेंट हो रहे हैं। इसके बाद मंत्री कमल पटेल सतवास थाना पहुंचे उन्होंने पहले थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को जमकर लताड़ लगाई, फिर सभी को सस्पेंड करते हुए FIR की भी बात कही। घटना को लेकर देवास SP ने बताया कि मामले की जांच SDOP कन्नौद को सौपी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।