राजनांदगांव : सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के लिए पालिका ने की पहल, SDM बोले- आवागमन बाधित हुआ तो दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2025 07:50 PM

municipality took initiative to organize vegetable vendors in rajnandgaon

राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाली धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सड़क पर दुकान लगाने के कारण आवागमन की समस्या वर्षों पुरानी है...

राजनांदगांव (देवेन्द्र गोरले) : राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाली धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सड़क पर दुकान लगाने के कारण आवागमन की समस्या वर्षों पुरानी है लेकिन इसके बावजूद इसके समाधान नहीं हो पा रहा था। पूर्व में भी पहल की गई लेकिन इसमें अमल नहीं हो पाया। इस बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमन डोंगरे ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका स्थायी हल निकालने का प्रयास किया है। इस समस्या को लेकर आज नगर पालिका में एसडीएम मनोज मरकाम, अध्यक्ष रमन डोंगरे, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा सहित पार्षदों की उपस्थिति में सब्जी विक्रेताओं की बैठक आहूत की गई और उन्हें स्पष्ट शब्दों में सड़क पर दुकान लगाने से मना किया गया एवं आदेश का उल्लंघन करने पर विधिवत कार्यवाही की बात कही गई।

PunjabKesari

आपको बता दें कि डोंगरगढ़ में गोलबाजार और बुधवारी दो प्रमुख बाजार है। जहां पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण भी अपनी दुकान लगाते हैं। ऐसा नहीं है कि इनके बैठने के लिए पसरा का निर्माण नहीं किया गया है। नगर पालिका द्वारा गोलबाजार व बुधवारी दोनों स्थानों पर पसरा का निर्माण कराया है लेकिन इसके बावजूद अधिकतर दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते हैं जिससे आवागमन में बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है। कई बार एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड भी दुकानों के कारण जाम में फंस जाती है।

PunjabKesari

आज बैठक में दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि गोलबाजार में दुकानें तो बहुत है लेकिन कई दुकानदार अपनी दुकानों को दूसरों को किराए पर देकर खुद सड़क पर दुकानें लगाते हैं। कुछ दुकानदार एक की जगह दो-दो तीन दुकानों पर कब्जा किये हुए हैं। वहीं थोक विक्रेता के लिए अलग से स्थान देने के बाद भी बाजार के अंदर बड़ी जगह पर कब्जा किये हुए है। इन सभी समस्याओं का निदान करते हुए तत्काल मौके पर एसडीएम, अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि गोलबाजार पहुंचे और सभी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम मनोज मरकाम ने स्पष्ट आदेश दिया है कि सोमवार से जो कोई भी दुकानदार सड़क पर दुकान लगाएगा उसका सामान जब्त कर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!