Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2025 07:50 PM

राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाली धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सड़क पर दुकान लगाने के कारण आवागमन की समस्या वर्षों पुरानी है...
राजनांदगांव (देवेन्द्र गोरले) : राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाली धर्मनगरी डोंगरगढ़ में सड़क पर दुकान लगाने के कारण आवागमन की समस्या वर्षों पुरानी है लेकिन इसके बावजूद इसके समाधान नहीं हो पा रहा था। पूर्व में भी पहल की गई लेकिन इसमें अमल नहीं हो पाया। इस बार नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमन डोंगरे ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका स्थायी हल निकालने का प्रयास किया है। इस समस्या को लेकर आज नगर पालिका में एसडीएम मनोज मरकाम, अध्यक्ष रमन डोंगरे, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा सहित पार्षदों की उपस्थिति में सब्जी विक्रेताओं की बैठक आहूत की गई और उन्हें स्पष्ट शब्दों में सड़क पर दुकान लगाने से मना किया गया एवं आदेश का उल्लंघन करने पर विधिवत कार्यवाही की बात कही गई।
आपको बता दें कि डोंगरगढ़ में गोलबाजार और बुधवारी दो प्रमुख बाजार है। जहां पर शहर सहित आसपास के ग्रामीण भी अपनी दुकान लगाते हैं। ऐसा नहीं है कि इनके बैठने के लिए पसरा का निर्माण नहीं किया गया है। नगर पालिका द्वारा गोलबाजार व बुधवारी दोनों स्थानों पर पसरा का निर्माण कराया है लेकिन इसके बावजूद अधिकतर दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते हैं जिससे आवागमन में बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है। कई बार एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड भी दुकानों के कारण जाम में फंस जाती है।

आज बैठक में दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि गोलबाजार में दुकानें तो बहुत है लेकिन कई दुकानदार अपनी दुकानों को दूसरों को किराए पर देकर खुद सड़क पर दुकानें लगाते हैं। कुछ दुकानदार एक की जगह दो-दो तीन दुकानों पर कब्जा किये हुए हैं। वहीं थोक विक्रेता के लिए अलग से स्थान देने के बाद भी बाजार के अंदर बड़ी जगह पर कब्जा किये हुए है। इन सभी समस्याओं का निदान करते हुए तत्काल मौके पर एसडीएम, अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि गोलबाजार पहुंचे और सभी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम मनोज मरकाम ने स्पष्ट आदेश दिया है कि सोमवार से जो कोई भी दुकानदार सड़क पर दुकान लगाएगा उसका सामान जब्त कर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।