जेल में चिंटू चौकसे से मिले कांग्रेस नेता, बोले- भाजपा बदले की भावना से कर रही कार्रवाई

Edited By meena, Updated: 21 Apr, 2025 02:19 PM

congress leaders met chintu chouksey in jail

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि इंदौर नगर निगम (आईएमसी) में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तारी...

इंदौर (सचिन बहरानी) : कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि इंदौर नगर निगम (आईएमसी) में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तारी सत्तारूढ़ भाजपा की बदले की कार्रवाई है। पुलिस के मुताबिक, चौकसे और उनके परिवार का शनिवार रात हीरा नगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक से उनके घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था। हमले में पाठक के सिर में गंभीर चोटें आईं। चौकसे को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत गिरफ्तार किया गया था और वह न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल में बंद है।

PunjabKesari

जेल में चौकसे से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा, "सत्ता के अहंकार में भाजपा मानवता भूल गई है। राजनीतिक द्वेष के चलते चौकसे के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का कोई मामला नहीं है।" उन्होंने कहा कि मारपीट में चौकसे का भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे डॉक्टरों ने 48 घंटे तक अस्पताल में निगरानी में रखा है, लेकिन मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

चौधरी ने कहा, "हम सड़क से लेकर अदालत तक चौकसे के लिए लड़ेंगे।" जेल में चौधरी से चौकसे से मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल थे।

PunjabKesari

पटवारी ने कहा, "चौकसे ने आईएमसी में 2,000 करोड़ रुपये के फर्जी बिलों के भुगतान को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने शहर की मेट्रो परियोजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए उन्हें हत्या के प्रयास के झूठे मामले में फंसाया गया।" उन्होंने पुलिस पर सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में विपक्षी नेताओं के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

172/2

17.5

Gujarat Titans are 172 for 2 with 2.1 overs left

RR 9.83
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!