इति तिवारी को जेल की सजा! दोस्ती, प्यार और ब्लैकमेलिंग.. तंग आकर कारोबारी ने की आत्महत्या

Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2025 09:15 PM

iti tiwari sent to jail in liquor businessman suicide case

उस पर कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में होटल और शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। कोर्ट ने आरोपी महिला इति तिवारी को जेल भेजने का आदेश दिया है।  जानकारी के मुताबिक, इति तिवारी ने अपने वकील के साथ अन्नपूर्णा थाने में सरेंडर किया था। उस पर कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। सुसाइड नोट में इति तिवारी पर 25 लाख रुपए लेने, आईफोन, कार और फ्लैट की मांग करने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें :  MP के इस शहर में बढ़ा Water Tax , लोगों को डबल से भी ज्यादा देने पड़ेंगे पैसे, कांग्रेस ने किया विरोध

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

पब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने पांच दिन पहले अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी, जहां उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें रघुवंशी ने इति तिवारी के द्वारा ब्लैकमेल करने किए जाने और मकान कार की मांग करने और नए आईफोन की डिमांड किए जाने का उल्लेख किया था। वहीं इति पर आरोप लगाया था कि इसके कारण पूरा व्यापार चौपट हो गया है और सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए इति तिवारी को जिम्मेदार बताया था। इस मामले में अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने जांच शुरू करते हुए इति को बयान के लिए थाने बुलवाया जहां इति अपने वकील के माध्यम से पेश हुई और अपने बयान दर्ज करवाए।

ये भी पढ़ें: कचरे के साथ महिला ने गलती से फेंक दिया मंगलसूत्र, चालक ने ढूंढकर लौटाया, लोग बोले- वाह! ईमानदारी हो तो ऐसी

वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी सरिता के भी बयान दर्ज किए थे जिसने इति द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के आरोप लगाए थे। इति और भूपेंद्र की मुलाकात भूपेंद्र के इंदौर स्थित पीचर्स पब में हुई थी और दोस्ती के बाद उनके अनैतिक संबध भी बने जिसके आधार पर इति भूपेंद्र को ब्लैकमेल कर रही थी और अपने लिए भोपाल में एक मकान की डिमांड कर रही थी, लगातार बढ़ते जा रहे दबाव को भूपेंद्र सहन नहीं कर पाए और आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इति को बयान के लिए बुलाया और बयानों के आधार पर उसे दोषी पाते हुए गिरफ्तार किया था।

भले ही इति ने सारे आरोपों को निराधार बताते हुए सरेंरड किया था, लेकिन पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि भूपेंद्र और इति की मुलाकात भूपेंद्र के पीचर्स पब में हुई थी। दोनों की दोस्ती बाद में नजदीकियों में बदल गई और संबंधों के आधार पर इति ने भूपेंद्र से पैसों और महंगी चीजों की डिमांड करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, इति भोपाल में एक मकान की मांग कर रही थी। लगातार बढ़ते दबाव और बदनामी के डर से परेशान होकर भूपेंद्र ने आत्महत्या का कदम उठाया।

PunjabKesari

पुलिस का बयान

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सुसाइड नोट और गवाहों के बयानों के आधार पर इति तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!