Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2025 05:54 PM

ईमानदारी की मिसालों की किताब जब भी लिखी जाएगी तो निश्चित तौर पर देवास के विशाल सूर्यवंशी के नाम का जिक्र जरूर होगा...
देवास (एहतेशाम कुरैशी) : ईमानदारी की मिसालों की किताब जब भी लिखी जाएगी तो निश्चित तौर पर देवास के विशाल सूर्यवंशी के नाम का जिक्र जरूर होगा, क्योंकि उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है। दरअसल विशाल सूर्यवंशी देवास के नगर निगम द्वारा चलाई जाने वाली कचरा संग्रहण वाहन में चालक हैं और वार्ड क्रमांक 22 जवाहर नगर में कचरा संग्रहण वाहन चलाते हैं।
ये भी पढ़ें: खरगोन में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, नाले में बाइक समेत बहा व्यक्ति
ये है पूरा मामला
रोज की तरह जब गुरुवार को वार्ड से घर घर से कचरा संग्रहण कर रहे थे, तभी वार्ड में रहने वाली एक महिला माया सिकरवार ने कचरे के साथ साथ गलती से अपना कीमती मंगलसूत्र भी गाड़ी में डाल दिया। बाद में कुछ देर बाद ख्याल आया तो उन्होंने गाड़ी को तलाशा और जब वो विशाल के पास पहुंची तो विशाल ने कचरे में से तलाशकर माया सिकरवार का मंगलसूत्र को ढूढं निकाला और इतना नहीं ईमानदारी का परिचय देते हुए विशाल ने ससम्मान उक्त महिला माया सिकरवार को उनका मंगलसूत्र भी वापस लौटा दिया। मंगलसूत्र पाकर माया सिकरवार की खुशी के मारे आंखें झलक गई और उन्होंने विशाल सूर्यवंशी का दिल से आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें: Google Maps देखकर कार चला रहे लोगों की कार नदी में डूबी, फिर ऐसे बची जान

विधायक प्रतिनिधि और पार्षद प्रतिनिधि ने किया चालक का सम्मान
विशाल के इस नेक कार्य पर विधायक प्रतिनिधी दुर्गेश अग्रवाल ने और स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा ने ना सिर्फ सम्मान किया, बल्कि विशाल जैसे लोगों को ईमानदारी की मिसाल भी बताया।