कचरे के साथ महिला ने गलती से फेंक दिया मंगलसूत्र, चालक ने ढूंढकर लौटाया, लोग बोले- वाह! ईमानदारी हो तो ऐसी

Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2025 05:54 PM

woman threw mangalsutra with garbage by mistake driver found it

ईमानदारी की मिसालों की किताब जब भी लिखी जाएगी तो निश्चित तौर पर देवास के विशाल सूर्यवंशी के नाम का जिक्र जरूर होगा...

देवास (एहतेशाम कुरैशी) : ईमानदारी की मिसालों की किताब जब भी लिखी जाएगी तो निश्चित तौर पर देवास के विशाल सूर्यवंशी के नाम का जिक्र जरूर होगा, क्योंकि उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है। दरअसल विशाल सूर्यवंशी देवास के नगर निगम द्वारा चलाई जाने वाली कचरा संग्रहण वाहन में चालक हैं और वार्ड क्रमांक 22 जवाहर नगर में कचरा संग्रहण वाहन चलाते हैं।

ये भी पढ़ें:  खरगोन में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, नाले में बाइक समेत बहा व्यक्ति

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

रोज की तरह जब गुरुवार को वार्ड से घर घर से कचरा संग्रहण कर रहे थे, तभी वार्ड में रहने वाली एक महिला माया सिकरवार ने कचरे के साथ साथ गलती से अपना कीमती मंगलसूत्र भी गाड़ी में डाल दिया। बाद में कुछ देर बाद ख्याल आया तो उन्होंने गाड़ी को तलाशा और जब वो विशाल के पास पहुंची तो विशाल ने कचरे में से तलाशकर माया सिकरवार का मंगलसूत्र को ढूढं निकाला और इतना नहीं ईमानदारी का परिचय देते हुए विशाल ने ससम्मान उक्त महिला माया सिकरवार को उनका मंगलसूत्र भी वापस लौटा दिया। मंगलसूत्र पाकर माया सिकरवार की खुशी के मारे आंखें झलक गई और उन्होंने विशाल सूर्यवंशी का दिल से आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: Google Maps देखकर कार चला रहे लोगों की कार नदी में डूबी, फिर ऐसे बची जान

PunjabKesari

विधायक प्रतिनिधि और पार्षद प्रतिनिधि ने किया चालक का सम्मान

विशाल के इस नेक कार्य पर विधायक प्रतिनिधी दुर्गेश अग्रवाल ने और स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा ने ना सिर्फ सम्मान किया, बल्कि विशाल जैसे लोगों को ईमानदारी की मिसाल भी बताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!