Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jan, 2026 04:29 PM

अमित जोगी आज कबीरधाम के चारभाटा स्थित धन संग्रहित केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने धान घोटाले के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया।
कवर्धा: अमित जोगी आज कबीरधाम के चारभाटा स्थित धन संग्रहित केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने धान घोटाले के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। अमित जोगी ने दीवारों पर चूहों के पीछे छुपे मेन वॉन्टेड वाले पोस्टर चिपकाए और खुद ही जाल फांदकर चूहा ढूंढे,। लेकिन चूहा तो नहीं मिला परन्तु तीन बड़े चेहरे को बेनकाब किया है।
उनका आरोप है कि गरीब किसानों का करोड़ रुपए का धान घोटाला हुआ है और जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं ।
इस गंभीर विषय को लेकर अमित जोगी ने जनता कांग्रेस के कई कार्यकर्ता सहित कवर्धा कलेक्ट्रेट भी पहुंचे और कलेक्ट्रेट के बाहर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और ज्ञापन सौंपा,
इस विरोध प्रदर्शन में प्रशासन और राजनीति दोनों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि 7 करोड़ के बड़े धन घोटाले में दोषियों और घोटालेबाजों पर करवाई होती है या नहीं।