Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 12:53 PM

माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुई सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया।
जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुई सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया। ऑटो चालक पवन अहिरवार की स्कूटी सवार हमलावर ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना का कारण शुरुआती विवाद बताया जा रहा है।
मृतक की बेटी सोनम अहिरवार ने पड़ोसी रोहित पाल पर हत्या का शक जताया। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले पिताजी और पड़ोसी के बीच झगड़ा हुआ था, और रोहित पाल ने धमकी दी थी कि "पंकज या पवन को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
सोनम ने बताया कि पिता जी घर से शाम 5 बजे निकले थे और उनके साथ जो कुछ हुआ वह साधारण एक्सीडेंट जैसा नहीं था। घटना स्थल पर खून और हिंसा ने राहगीरों में दहशत फैला दी।
पुलिस की कार्रवाई:
माढ़ोताल थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल पवन अहिरवार को मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। CSP का कहना है कि CCTV फुटेज में संदिग्ध दिखाई दे रहा है, और पांच टीमों की मदद से हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही है।
अफरातफरी और सवाल:
क्या यह पड़ोसी का बदला था या कोई और आरोपी शामिल है?
इलाके में सनसनी फैलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
इस सनसनीखेज मर्डर की गवाहें और CCTV फुटेज जांच में अहम साबित हो सकते हैं।