Edited By meena, Updated: 02 Sep, 2025 07:55 PM

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को चरित्रहीन पार्टी बताया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को चरित्रहीन पार्टी बताया है। मंगलवार को इंदौर के भाजपा कार्यालय पहुंचे सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मीडिया से चर्चा के दौरान सिंधिया ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की महिलाओं को शराबी कहने पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को चरित्रहीन बताया। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी, चरित्रहीन पार्टी हो चुकी है और ऐसे चरित्रहीन दल के संदर्भ में भी कोई भी बात करना ठीक नहीं है।
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहने को लेकर सिंधिया ने कहा कि राजनीति और जिंदगी में कुछ स्तर होते हैं। जो दल चरित्रहीन होता है जब उनकी स्थिति स्तरहीन हो जाती है और सारी सीमाओं की परिकाष्ठा का उल्लंघन होता है, तब उस दल या उस व्यक्ति की क्या स्थिति होती है ये देश की जनता ने उन्हें दिखा दिया है।

सिंधिया ने आगे कहा कि हम अपने देश का नाम माता के नाम से लेते हैं, ऐसे देश में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना शर्मनाक है। मैं मानता हूं कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। एक तरफ देश और प्रधानमंत्री विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है, वहीं देश के अंदर आज भी कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो देश के अस्तित्व को स्वंय मिटाना चाहती है। भारत केवल आज ही नहीं 5 से 10 हजार साल पुराने इतिहास में दिखाया है कि भारत इन शक्तियों को परस्त करके नक्षत्र की तरह चमका है। ठीक वैसे ही आज भी भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नक्षत्र की तरह उभर रहा है।
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे थे। जीतू पटवारी के खेलों में परिवारवाद को लेकर दिए बयान पर सिंधिया ने कहा कि उनका स्वागत है।