MP के इस जिले में आंगनबाड़ी भर्ती में गजब खेल! शादीशुदा ने कुंवारी बताकर तो फर्जी BPL कार्ड से हड़पी गईं नौकरियां

Edited By Desh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 03:50 PM

amazing game in anganwadi recruitment in this district of mp

मध्य प्रदेश के दतिया से एक बड़े गड़बड़झाले की खबर सामने आ रही है । दरअसल आंगनवाड़ी भर्ती में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। ये फ्राड सामने आते ही हड़कप मच गया है। जानकारी के मुताबिक शादीशुदा लोगों को अविवाहित दिखाकर नौकरी मिली तो कहीं फर्जी बीपीएल कार्ड...

दतिया MP (DESK): मध्य प्रदेश के दतिया से एक बड़े गड़बड़झाले की खबर सामने आ रही है । दरअसल आंगनवाड़ी भर्ती में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। ये फ्राड सामने आते ही हड़कप मच गया है। जानकारी के मुताबिक शादीशुदा लोगों को अविवाहित दिखाकर नौकरी मिली तो कहीं फर्जी बीपीएल कार्ड वालों को पोस्ट मिल गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और  सहायका भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है ।इस पूरे फ्राड का पता तब चला जब नियुक्तियों में लगाए गए दस्तावेजों का दावा आपत्तिकर्ताओं ने विभागों से सत्यापन कराया। चयन समिति ने तो बिना सत्यापन कराए ही नियुक्तियां कर दीं थी।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक दतिया शहर एवं ग्रामीण के अलावा इंदरगढ़, भाण्डेर और सैवढ़ा के लिए 3 जून 2025 को की गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बाद 6 अगस्त से दावा आपत्ति लिए गए। जिले में 42 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 228 सहायकाओं की भर्ती की गई है। चयन समिति के कारनामे पर तब सवाल उठने शुरु हुए जब पता चला कि दस्तावेजों के सत्यापन को ही अनदेखा कर दिया है।

एक अविवाहित आवेदक को विवाहित बताकर नौकरी तोहफे में दे दी गई तो आधा दर्जन से ज्यादा ऐसी नियुक्तियां दी गई  जिनमें फर्जी बीपीएल कार्ड के पांच-पांच अंक दिए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि वार्ड क्रमांक-2 केंद्र के लिए बबीता रायकवार ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया था और खुद को अविवाहित बताया था लेकि  दो साल पहले ही सतीश रायकवार नाम के व्यक्ति के साथ  शादी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर  ग्राम कडूरा आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद के लिए रानी जाटव ने आवेदन में केवल बीपीएल राशन कार्ड का पहले पेज की फोटो कापी  संलग्र करके नौकरी पा ली ।

PunjabKesari

इतने बड़े गड़बड़झाले पर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े का बयान भी आया है।  उन्होंने कहा है कि अभी अंतिम सूची जारी नहीं हुई है, गड़बड़ी में जो भी आपत्तियां लगी है उनका निराकरण जिला पंचायत सीईओ करेंगे उसके बाद अंतिम सूची जारी होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!