BJP विधायक विरेंद्र रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Apr, 2023 11:25 AM

an unidentified person for allegedly threatening to kill virendra raghuvanshi

कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी (BJP MLA Virendra Raghuvanshi) को फोन पर उनके टुकड़े टुकड़े करने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस फोने करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी (BJP MLA Virendra Raghuvanshi) को फोन पर उनके टुकड़े टुकड़े करने की धमकी मिली है। जिसकी लिखित शिकायत कोलारस थाने में भाजपा विधायक ने कराई है। कोलारस थाना पुलिस (Kolaras Police Station) ने गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज करके धमकी देने वाले अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक (BJP MLA) वीरेंद्र सिंह रघुवंशी 12 अप्रैल की रात लगभग 8:30 बजे आदर्श गौशाला धर्मपुरा पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके उन्हें खत्म करने की धमकी दी थी।

युवक मे फोन पर दी जान से मारने की धमकी

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि फोन पर अज्ञात युवक अश्लील गालियां दे रहा था। मैंने पूछा कौन बोल रहा है तो 'युवक ने कहा कि मेरे गांव में आना, मैं तुमारे टुकड़े टुकड़े कर दूंगा'। 'इसके बाद मैने पूछा कहा से बोल रहे हो तो उक्त युवक धमकी देते हुआ बोला तुम मेरे गांव आना में तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा'। इसके बाद युवक ने फोन कट कर दिया। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कोलारस विधायक ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

PunjabKesari

युवक की तलाश की जा रही है थाना प्रभारी 

वहीं कोलारस थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज करने के बाद फोन पर धमकी देने वाले अज्ञात युवक की तलाश में पुलिस जुटी है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि जिस नंबर से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को धमकी मिली थी वह नंबर अंजलि महिला के नाम से सामने आया है। पुलिस मामले की बारिकी से पड़ताल कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले पर जांच की बात कही है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!