विधायक अनुभा मुंजारे ने विधानसभा में उठाया वन विभाग के भ्रष्टाचार का मुद्दा, वन राज्य मंत्री ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2025 01:01 PM

anubha munjare raised the issue of corruption in the forest department

बालाघाट के उत्तर सामान्य वनमण्डल में पदस्थ रहे डीएफओ अभिनव पल्लव द्वारा जिला लघु वनोपज संघ के लाभांश की राशि से कराए गए...

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : बालाघाट के उत्तर सामान्य वनमण्डल में पदस्थ रहे डीएफओ अभिनव पल्लव द्वारा जिला लघु वनोपज संघ के लाभांश की राशि से कराए गए निर्माण कार्यों में की गई आर्थिक अनियमितता का मामला बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने विधानसभा में उठाया। इन निर्माण कार्यों में सामुदायिक भवन, वनरक्षक आवास, नल कूप खनन आदि कार्य शामिल हैं। जिसके जवाब में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिससे आर्थिक अनियमितता से घिरे 2014 बेच के आईएफएस अभिनव पल्लव की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari

दरअसल डीएफओ अभिनव पल्लव पर 38 लाख की निविदा पर 01 करोड़ 88 लाख रूपये के कार्य का वर्क ऑर्डर बिना निविदा मंगाए ठेकेदार को देकर भारी भ्रष्टाचार करने और करोड़ों के नलकूप खनन सहित अन्य कार्य भी बगैर निविदा के अपने चहेते ठेकेदार को देने का आरोप हैं, कराए गए निर्माण कार्यों में शामिल भवनों की जर्जर हालत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। 2021 से 2023-24 में नियम विरुद्ध कराये गये करोड़ों के कार्यों में अनियमितता के मामले को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के द्वारा विधानसभा में उठाया गया।

PunjabKesari

जिस पर वन राज्य मन्त्री दिलीप अहिरवार ने भी करोड़ों के इस मामले की जांच के बाद आरोप सही बताते हुए इसकी पुष्टि की और डीएफओ अभिनव पल्लव पर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिए हैं जिसके बाद इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि करोड़ों के भ्रष्टाचार के इस मामले में कभी भी डीएफओ अभिनव पल्लव और संबधित ठेकेदार पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!