Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2025 01:01 PM

बालाघाट के उत्तर सामान्य वनमण्डल में पदस्थ रहे डीएफओ अभिनव पल्लव द्वारा जिला लघु वनोपज संघ के लाभांश की राशि से कराए गए...
बालाघाट (हरीश लिलहरे) : बालाघाट के उत्तर सामान्य वनमण्डल में पदस्थ रहे डीएफओ अभिनव पल्लव द्वारा जिला लघु वनोपज संघ के लाभांश की राशि से कराए गए निर्माण कार्यों में की गई आर्थिक अनियमितता का मामला बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने विधानसभा में उठाया। इन निर्माण कार्यों में सामुदायिक भवन, वनरक्षक आवास, नल कूप खनन आदि कार्य शामिल हैं। जिसके जवाब में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिससे आर्थिक अनियमितता से घिरे 2014 बेच के आईएफएस अभिनव पल्लव की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
दरअसल डीएफओ अभिनव पल्लव पर 38 लाख की निविदा पर 01 करोड़ 88 लाख रूपये के कार्य का वर्क ऑर्डर बिना निविदा मंगाए ठेकेदार को देकर भारी भ्रष्टाचार करने और करोड़ों के नलकूप खनन सहित अन्य कार्य भी बगैर निविदा के अपने चहेते ठेकेदार को देने का आरोप हैं, कराए गए निर्माण कार्यों में शामिल भवनों की जर्जर हालत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। 2021 से 2023-24 में नियम विरुद्ध कराये गये करोड़ों के कार्यों में अनियमितता के मामले को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के द्वारा विधानसभा में उठाया गया।

जिस पर वन राज्य मन्त्री दिलीप अहिरवार ने भी करोड़ों के इस मामले की जांच के बाद आरोप सही बताते हुए इसकी पुष्टि की और डीएफओ अभिनव पल्लव पर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिए हैं जिसके बाद इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि करोड़ों के भ्रष्टाचार के इस मामले में कभी भी डीएफओ अभिनव पल्लव और संबधित ठेकेदार पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है।