Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Mar, 2023 11:44 AM

प्रदेश समेत छतरपुर में आशा-ऊषा सहयोगियों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने धरना दिया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपनी मांगों को गीतों के माध्यम से पेश किया।
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के नौगांव में अपनी मांगों को लेकर विगत 15 मार्च से शासन के खिलाफ आशा-ऊषा सहयोगियों की अस्थायी हड़ताल जारी है। आशा-ऊषा सहयोगियों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने धरना दिया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपनी मांगों को गीतों के माध्यम से बताया। नौगांव बीएमओ रविन्द्र पटेल ने प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और ज्ञापन लेकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजने का भरोसा दिया।
हड़ताल से सरकार को जगाने की कोशिश
ज्ञापन सौंपने के बाद आशा कार्यकर्ता ने बताया कि 15 मार्च से पूरे मध्य प्रदेश में उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। हड़ातल के माध्यम से वेतन वृद्धि करने सहित अन्य सुविधाएं दिलाने की मांग की जा रही है। इस मौके पर आरती चौरसिया, भारती पटेल, सुशीला सोनी, रेखा मिश्रा, गीता कुशवाहा, रज्जू राजा परमार, सीमा गोयल, रजनी सिंह, विनीता तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।