Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2025 03:24 PM
भोपाल में बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर जलने की कोशिश
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के अशोका गार्डन इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो आरोपियों ने महिला और बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने इस वारदात के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों पर पहले से ही कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपियों का क्षेत्र में जुलूस निकाला, ताकि जनता को उनके खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई का संदेश दिया जा सके। इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में न्याय की उम्मीद जागी है।