छुआछूत और जात पात खत्म करने बाबा बागेश्वर की हिंदू जोड़ो यात्रा, सुरक्षा में तैनात होंगे 600 जवान..

Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2024 06:19 PM

baba bageshwar s hindu jodo yatra to end untouchability and casteism

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'हिंदू जोड़ो यात्रा' करने जा रहे हैं...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'हिंदू जोड़ो यात्रा' करने जा रहे हैं। इस दौरान वे 10 दिनों में 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे, जिसे लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। पदयात्रा में देशभर की जानीमानी हस्तियां शामिल होगी और बागेश्वर धाम भी उनका आना होगा। इसे लेकर सागर संभाग से सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। एमपी से यूपी तक लगे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। वहीं छतरपुर पुलिस ने यात्रा से पहले रूट चार्ट भी जारी कर दिया है।

PunjabKesari

जातपात, छुआछूत खत्म करेंगे पं धीरेंद्र शास्त्री...

देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार बाबा देश से जातपात, छुआछूत खत्म करने और हिंदू को एक करने मैदान में उतरे हैं। इसके लिए उन्होंने 'हिन्दू जोड़ो पद यात्रा' का आगाज किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 29 नवंबर तक एक पद यात्रा निकालने वाले हैं। इस दौरान वे लगभग 160 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे। इस यात्रा में बाबा धीरेंद्र शास्त्री रोजाना 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलकर सफर तय करेंगे।

PunjabKesari

बाबा बागेश्वर की सुरक्षा में 600 से ज्यादा जवान...

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू जोड़ो पद यात्रा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तेद है। बाबा की यात्रा को लेकर सागर संभाग की पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया जाएगा। वहीं छतरपुर SP अगम जैन ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पैदल यात्रा में आनेजाने वालों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इसलिए रूट चार्ट भी तैयार किया है। कुल मिलाकर 600 जवानों की तैनाती की बात कही जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!